पलवल: बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर अपने चुनावी रथ पर सवार होकर अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो पलवल पहुंचे. जहां उन्होंने मिशन 2019 में जीत का दावा किया. तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को जमकर कोसा.
कपड़ों की तरह पार्टी बदलते हैं भड़ाना- गुर्जर - कृष्ण पाल गुर्जर का विपक्ष पर वार
फरीदाबाद से बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है. जिसके तहत वो अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और विपक्ष को खरी खोटी भी सुना रहे हैं.
![कपड़ों की तरह पार्टी बदलते हैं भड़ाना- गुर्जर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3095260-thumbnail-3x2-y.jpg)
अवतार सिंह भड़ाना को खरी-खरी
इस दौरान उन्होंने कहा कि भड़ाना झूठ बोलने में नंबर वन हैं. इतना ही नहीं वो पढ़ा-लिखा भी नहीं है. 25 बार कोरे कागज पर वो अपने दस्तखत भी एक जैसे नहीं कर सकता. भड़ाना कपड़ों की तरह पार्टी बदलता है. 23 तारीख को हारने के बाद वह कौन सी पार्टी में होगा इसका किसी को नहीं पता. मैने तो बीजेपी में ही जन्म लिया है और बीजपी में ही मरूंगा.
गुर्जर ने जीत का किया दावा
वहीं लोकसभा चुनावों में जीत का दावा करते हुए कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी पहले से ज्यादा वोटों से जीत हासिल करेगी.