हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आंदोलन पर बैठे लोग किसान नहीं हैं, ये लोग कांग्रेस के सहयोगी हैं -कृष्ण पाल गुर्जर - पलवल किसान आंदोलन अपडेट

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आंदोलन पर बैठे किसानों को कांग्रेस सहयोगी बताया है. उन्होंने कहा कि आंदोलन पर बैठे लोग मोदी विरोधी हैं.

Krishna Pal Gurjar statement farmers protest
पलवल में किसान आंदोलन पर कृष्ण पाल गुर्जर का बयान

By

Published : Jan 19, 2021, 7:31 PM IST

पलवल:कृषि कानून के विरोध में आंदोलन बैठे किसानों को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बड़ा बयान दिया है. कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आंदोलन पर बैठे ये लोग किसान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग पीएम मोदी विरोधी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ये जो आंदोलन पर बैठे हैं ये कांग्रेस सहयोगी हैं.

बता दें कि कृष्ण पाल गुर्जर पलवल पहुंचे थे. इस दौरान आंदोलन पर बैठे किसानों पर निशान साधा. केंद्रीय राज्य मंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 26 जनवरी को किसान कोई भी ऐसा काम ना करें. जिससे दुनिया में देश को नीचा देखना पड़े.उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बीजेपी सरकार ने जो कार्य किए हैं. वो पिछली सरकारों ने नहीं किए हैं. कृष्ण पाल ने कहा कि फसल का मुआवजा, किसानों को सम्मान रूपी भत्ता, खाद, किसानों के लिए फसल बीमा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए हैं.

पलवल में किसान आंदोलन पर कृष्ण पाल गुर्जर का बयान

ये भी पढ़ें:HSSC की पुलिस भर्ती के आवेदन में ये एफिडेविट देना हुआ अनिवार्य

उन्होंने कहा कि आज जो किसान रूपी आंदोलन पर बैठे हुए हैं. ये किसान नहीं है ये मोदी विरोधी लोग हैं. इस दौरान कृष्ण पाल ने कांग्रेसी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो आंदोलन पर बैठे हैं ये सब कांग्रेस पार्टी के सहयोगी हैं. क्योंकि कांग्रेसी सरकार ये बाट देख रही है कि कब वो देश की कुर्सी पर बैठे. लेकिन उनका ये सपना नरेंद्र मोदी के रहते हुए कभी पूरा नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details