पलवल:कृषि कानून के विरोध में आंदोलन बैठे किसानों को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बड़ा बयान दिया है. कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आंदोलन पर बैठे ये लोग किसान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग पीएम मोदी विरोधी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ये जो आंदोलन पर बैठे हैं ये कांग्रेस सहयोगी हैं.
बता दें कि कृष्ण पाल गुर्जर पलवल पहुंचे थे. इस दौरान आंदोलन पर बैठे किसानों पर निशान साधा. केंद्रीय राज्य मंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 26 जनवरी को किसान कोई भी ऐसा काम ना करें. जिससे दुनिया में देश को नीचा देखना पड़े.उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बीजेपी सरकार ने जो कार्य किए हैं. वो पिछली सरकारों ने नहीं किए हैं. कृष्ण पाल ने कहा कि फसल का मुआवजा, किसानों को सम्मान रूपी भत्ता, खाद, किसानों के लिए फसल बीमा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए हैं.