पलवल: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (KrishanPal Gurjar Union Minister) ने रविवार को पलवल में 5 करोड़ 60 लाख 13 हजार रुपये की लागत से पांच सड़कों के चौड़ीकरण काम का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया. इस अवसर पर पलवल के विधायक दीपक मंगला समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिल्ली मथुरा रोड से असावटा रोड तक 93.54 लाख रुपए की लागत से सड़क चौड़ीकरण के काम का शिलान्यास किया.
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने गांव छज्जूनगर में लिंक रोड से छज्जूनगर तक 36.34 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण काम, गांव बडौली में लिंक रोड से नन्दावाला तक 59.04 लाख रुपये की लागत से सड़क चौड़ीकरण काम, बडौली से टीकरी गुर्जर वाया लालगढ़ तक 113.89 की लागत से सड़क चौड़ीकरण काम, गांव अतरचट्टा में सुरजन नंगला वाया अतरचट्टा और सहदेव नंगला तक 257.32 लाख रुपए की लागत से सड़क चौड़ीकरण के काम का शिलान्यास किया.
राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उक्त सड़कों का निर्माण काम 6 महीने में पूरा हो जाएगा. सड़क निर्माण काम पूरा होने से इलाके के लोगों को अवागमन में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ये तय कर दिया है कि बरसात के कारण जो सड़के जर्जर हो चुकी है. उनका एस्टीमेट बनाकर भेज दें.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में डीएपी खाद पर मची मारामारी, दलाल बोले- हम भर-भर के खाद देंगे तो हो जाएगी कालाबाजारी
सरकार द्वारा सड़कों की मरम्मत करने की मंजूरी प्रदान की जाएगी. राज्य मंत्री कृष्णपाल ने पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों पर भी प्रतिक्रिया दी. इस बारे में उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल सरकार के बंधन से मुक्त है. सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जाती. इसके लिए अलग से अथॅारिटी बनाई गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उछाल के कारण देश में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं.