पलवल: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गुरुवार को पलवल लघु सचिवालय में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक ली. इस बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. इस मौके पर भूमि सुधार और विकास निगम के चेयरमैन जगदीश नायर, विधायक दीपक मंगला, विधायक प्रवीण डागर सहित जिले से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का कार्य किया जाए. सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें ताकि विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके.