हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विरोधियों की हालत खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी- कृष्णपाल गुर्जर - congress

कृष्णपाल गुर्जर पलवल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे.जहां विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज विरोधी निराश, हताश हैं. उनकी हालत खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है.

विरोधियों पर बरसे कृष्णपाल गुर्जर

By

Published : Apr 30, 2019, 6:55 PM IST

पलवल: फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर जनता को अपने पाले में करने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. कृष्णपाल गुर्जर आए दिन चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो पलवल पहुंचे जहां उन्होंने जनता के सामने बीजेपी की उपलब्धियां रखीं तो साथ ही विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.

विरोधियों पर कृष्णपाल गुर्जर का वार

बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए गुर्जर ने कहा कि 5 साल में बीजेपी का एक भी घोटाला सामने नहीं आया. जबकि पूर्व की मनमोहन सरकार में आए दिन घोटाले सामने आते रहते थे. इसके साथ ही बीजेपी की जीत का दावा करते हुए गुर्जर ने कहा कि इस बार भी जनता बीजेपी को सत्ता पर काबिज करेगी.

विरोधियों पर निशाना साधते हुए गुर्जर ने कहा कि विरोधी निराश हैं, हताश हैं. आज विरोधियों की हालत खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है. जिन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वो हार से बचने के लिए क्या करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details