पलवल: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल के गांव जोधपुर व रायपुर में अमृत योजना के तहत लगभग 190 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला रखी. इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला भी मौजूद थे.
केंद्रीय मंत्री ने रखी करोड़ों की आधारशिला केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व सीवरेज के विस्तार व सुधारीकरण पर बहुत अधिक कार्य हुआ है.
उन्होंने बताया कि गांव जोधपुर में अमृत परियोजना के तहत पलवल शहर में लगभग 127 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज की नई लाइन बिछाई जाएंगी.
इस योजना के तहत नगर परिषद में शामिल हुए 13 गांवों, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पंचवटी कॉलोनी सहित अन्य ऐसी कॉलोनी या क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा, जिसमें सीवर लाइन नहीं है.
इसी प्रकार उन्होंने गांव रायपुर में अमृत योजना के तहत लगभग 63 करोड़ रुपये की लागत से जल आपूर्ति परियोजना का विधिवत शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि सीवरेज व पेयजल लाइन बिछाने का कार्य आगामी लगभग 10 महीने में पूर्ण कर दिया जाएगा. इस कार्य के पूर्ण होने से पलवल में सीवरेज व पेयजल आपूर्ति की समस्या दूर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अम्रुत योजना के तहत जिन गांवों व क्षेत्रों में सीवर लाइन व पेयजल बिछाई जाएगी, उनमें गांव जोधपुर, नई किठवाड़ी, मेघपुर, अगवानपुर तथा शहरी क्षेत्र में सीवर लाइन डाली जाएगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार आई है. इसलिए पांच सालों में हमारी सरकार ने चहुंमुखी विकास कार्य करवाए गए हैं, जिनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल, सडक़ों का निर्माण, नए स्कूल, स्कूलों का अपग्रेडेशन करवाना, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय की स्थापना व नए पुलों के निर्माण सहित विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं.