पलवल: संयुक्त किसान मोर्चा ने वीरवार को किसान आंदोलन स्थगित (farmers agitation suspended) करने का एलान किया. इस औपचारिक घोषणा के बाद पलवल में किसान आंदोलन स्थगित दिया है. किसान संघर्ष समिति पलवल ने आपातकाल बैठक कर फैसला किया कि वो भी 11 दिसंबर को भारी संख्या में ट्रैक्टरों के साथ विजय जुलूस निकालकर धरने को समाप्त करेंगे.
किसानों ने कहा कि वो एक साल के कड़े संघर्ष को याद रखेंगे. इस संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा. केएमपी-केजीपी इंटरचेंज पलवल (KMP KGP Interchange of Palwal) पर जारी धरने की अध्यक्षता वीरवार को कुलभानु कुमार ने की, जबकि संचालन राजकुमार ओहलियान ने किया. इस अवसर पर किसान नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा लंबित मांगों के निपटारे संबंधित पत्र जारी कर दिया है.
इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आंदोलन स्थगित करने की औपचारिक घोषणा की है. किसान संघर्ष समिति पलवल संयुक्त किसान मोर्चा के निर्णय का स्वागत करता है. किसान 11 दिसंबर को विजय जुलूस निकालेंगे. इसमें किसान, मजदूर, छात्र, युवा, वकील, कर्मचारी व बुद्धिजीवी शामिल होंगे.