पलवल: कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) हमारी सशस्त्र सेना की निडरता, दृढसंकल्प और असाधारण वीरता का प्रतीक है. जिन जवानों के बलिदान की बदौलत हमने कारगिल युद्ध जीता था, वो सशस्त्र बलों के लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे. कारगिल विजय दिवस 2021 के मौके पर हर देशवासी कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है. 1999 में हुए इस कारगिल युद्ध में पाकिस्तान से लोहा लेते हुए भारत के कुल 527 जवानों ने अपने प्राणों की आहुती देदी थी. तो वहीं अकेले हरियाणा से 74 जवान शहीद हुए थे.
वहीं आपको जानकर गर्व महसूस होगा की देश के लिए सबसे कम उम्र में शहीद होने वाला जवान प्रदेश के अंबाला जिले से ही था. जिले के गांव कांसापुर के रहने वाले मंजीत सिंह ने 17 साल की उम्र में इंडियन आर्मी ज्वाइन की थी और डेढ़ साल बाद शहीद हो गए थे. इन जवानों की बहादुरी को पूरा देश आज सलाम करता है और इन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में कार्यकर्म आयोजित किए जा रहे हैं.