पलवल: प्रदेश में रविवार को 10 सीटों के लिए वोटिंग हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने पलवल के पीडब्ल्यूडी कार्यालय स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. बता दें कि वोटिंग के दौरान असली आईडी मांगने पर कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल भड़क गए और विधायक करण दलाल ने पोलिंग अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पोलिंग अधिकारी वोटर आईडी के नाम पर वोटरों को बेवजह परेशान कर रहे हैं.
'पोलिंग अधिकारी धीमी गति से कार्य कर रहे हैं'
कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने मतदान करने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर पोलिंग अधिकारी धीमी गति से काम कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि इस बार पोलिंग अधिकारियों को ठीक प्रशिक्षण नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोलिंग अधिकारी मतदाताओं को वोटर आईडी दिखाने के नाम पर परेशान कर रहे हैं. विधायक होने के बावजूद उनसे भी वोटर आईडी मांगी गई.