पलवल: पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता करण सिंह दलाल ने मनरेगा में हुए करीब 50 करोड़ के घोटाले में (50 MGNREGA Scam In Palwal ) आरोपी अधिकारियों-कर्मचारियों को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगाया है. दलाल ने पलवल नगर परिषद पर भी कूड़ा उठाने को लेकर 5 सालों में 40 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है.
Mgnrega Scams In Palwal: मनरेगा घोटाला में दोषियों को मिल रहा केंद्रीय राज्यमंत्री का संरक्षण: करण सिंह दलाल - etv bharat haryana
पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने मनरेगा में हुए करीब 50 करोड़ के घोटाले में (50 Crore Scams In MGNREGA) आरोपी अधिकारियों-कर्मचारियों को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा संरक्षण देने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...
![Mgnrega Scams In Palwal: मनरेगा घोटाला में दोषियों को मिल रहा केंद्रीय राज्यमंत्री का संरक्षण: करण सिंह दलाल Karan Singh Dalal Press Conference](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15431614-thumbnail-3x2-palwal.jpg)
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने भाजपा पार्टी को कूड़ा कचरा खाने वाली पार्टी करार दिया है. दलाल ने कहा कि वक्त आने पर भाजपा पार्टी के नेताओं के पेट के अंदर से कचरा निकाला जाएगा.
पलवल नगर परिषद पर घोटाले का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नगर परिषद के द्वारा जिस कंपनी को घरों से कूड़ा उठाने का ठेका दिया गया है. वह कंपनी कूड़ा नहीं उठा रही है. शहर का कोई ऐसा कोना नहीं है, जहां पर कूड़े कचरे के ढेर ना लगे (Karan Singh Dalal On Krishan Pal Gurjar) हो. पिछले 5 सालों में नगर परिषद के द्वारा एक ही कंपनी को ठेका दिया गया है और हर साल 8 करोड़ रुपये घरों से कूड़ा उठाने के नाम पर नगर परिषद के द्वारा खर्च किए जा रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी शहर में कचरे के ढेर लगे हुए है.