हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'सरकार ने सरपंची चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देकर उनके साथ अन्याय किया है'

महिला को सरपंची चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण देने पर पूर्व मंत्री करण दलाल ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गलत कानून बनाकर संविधान की अवेहलना की है. सरकार ने महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण तक सीमित कर महिलाओं के साथ अन्याय किया है.

karan dalal news
karan dalal news

By

Published : Jan 8, 2021, 9:55 PM IST

पलवल:पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचायत संशोधन कानून बनाया है. जिसमें महिलाओं को कुल 50 फीसदी पदों तक ही सीमित कर दिया है. बाकी 50 फीसदी पदों पर महिलाएं चुनाव नहीं लड़ सकती. सरकार का ये निर्णय असंवैधानिक है. देश के किसी भी राज्य में ऐसा कानून नहीं है. जबकि हरियाणा सरकार ने गैरकानूनी तरीके से ऐसा किया है.

करण सिंह दलाल ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित कर सकती है, लेकिन अन्य 50 फीसदी सीटों पर चुनाव लड़ने की प्रक्रिया से सरकार नहीं रोक सकती है. अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिए रिर्जव सीटें चुनाव लड़ने के लिए हैं, लेकिन अनुसूचित जाति और जनजातियों को जनरल सीटों पर चुनाव लड़ने से नहीं रोका जा सकता.

ये भी पढे़ं-कृषि कानून वापस नहीं हुए तो 27 जनवरी को दूंगा विधायक पद से इस्तीफा: अभय चौटाला

उन्होंने कहा कि भाजपा और जेजेपी ने जानबूझकर ये गलत कानून पारित किया है. भाजपा सरकार ने गलत कानून बनाकर संविधान की अवेहलना की है. सरकार ने महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण तक सीमित कर महिलाओं के साथ अन्याय किया है. इससे पंचायत चुनाव कोर्ट में जाने के बाद समय पर नहीं होंगे बल्कि लेट हो जाएंगे और यही भाजपा सरकार चाहती जिससे गांवों का विकास रुक जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details