हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार ने शौचालय के नाम पर किया बड़ा घोटाला: विधायक करण सिंह दलाल - अवैध खनन

यमुना में रेती का अवैध खनन किया जा रहा है. पानी व बिजली के नाम पर सरकार आम लोगों को लूट रही है. तमाम मुद्दों पर कांग्रेस 20 फरवरी को हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरती नजर आएगी.

विधायक करण सिंह दलाल प्रेसवार्ता कर सरकार को घेरा

By

Published : Feb 18, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Feb 18, 2019, 10:45 PM IST

पलवल: कांग्रेस विधायक करण सिहं दलाल ने पलवल के स्थानीय विश्राम गृह में प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार का स्वच्छ भारत अभियान पूरी तरह से फ्लॉप रहा है, यही वजह है कि हरियाणा प्रदेश खुले में शौचमुक्त नहीं हुआ है. आज भी शहरी व ग्रामीण इलाकों में लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं. भाजपा सरकार में शौचालयों के निर्माण को लेकर बड़ा घोटाला किया गया है.


प्रदेश में शौचालयों के निर्माण के लिए 11 लाख लोगों ने आवेदन किया था जबकि 65 हजार लोगों के शौचालय बनाए गए. शौचालय बनने के लिए भी लोगों ने प्रशासन के अधिकारियों को रिश्वत दी. गरीब व जरूरतमंद लोगों के घरों में शौचालय नहीं हैं. मजबूरी में उन्हें गांवों की फिरनी व खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.


सरकार ने ग्रुप-डी की भर्ती जिस तरह की है उस पर कोई ऐतराज नहीं है, बल्कि ग्रुप-डी परीक्षा पास करने वाले युवाओं को नौकरी देने के लिए पहले से काम कर रहे लगभग 15 हजार कर्मचारियों को निकाल दिया जो कि बिल्कुल गलत है. सरकार उन कर्मचारियों को निकालने की वजह नियमित करना चाहिए था. जिससे कि उनके भी परिवार चल सकें और उनके सामने आर्थिक संकट पैदा नहीं हों.


बिजली व पानी के बिलों के नाम पर लोगों से खुलेआम लूट की जा रही है. बीपीएल परिवार के लोगों को भी हजारों रूपए के बिल भेजकर बिल का भुगतान करने का दबाब बनाया जा रहा है. कांग्रेस के समय में लोगों को पीने के पानी की सुविधा के लिए नहर किनारे 22 नलकूप लगाए गए थे जिनमें 11 नलकूप खराब पड़े हैं. खराब पड़े हुए 11 नलकूपों की मेनटीनेंश के नाम पर लाखों रूपए का भ्रष्टाचार किया गया है.
करण सिंह दलाल, कांग्रेस विधायक

करण दलाल, कांग्रेस विधायक


पुलिस की मौजूदगी में यमुना नदी से रेती का अवैध खनन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई सीएम विंडों पर शिकायतों पर कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है. ऑनलाईन प्रक्रिया के बावजूद भी लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. भाजपा सरकार ने पक्षपात पूर्व रवैया अपनाते हुए सरकार ने कांग्रेस के समय में शुरू की गई सभी योजनाऐं बंद कर दी है. पलवल जिले में सभी विकास कार्य धीमी गति से चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान जनहित के मुद्दों को लेकर आवाज उठाएंगे.

Last Updated : Feb 18, 2019, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details