पलवल:एनएच-19 पर पिछले 16 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के बीच कांग्रेस नेता करण दलाल पहंचे. यहां उन्होंने कहा कि कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ 20 से ज्यादा किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि करनाल के संत बाबा राम सिंह द्वारा अपने प्राणों की आहुति देना काफी व्यथित करने वाला है. ये बेहद ही शर्मनाक है कि एक तरफ किसान अपनी जान गंवा रहे हैं और दूसरी तरफ भाजपा सरकार हल निकालने की बजाय किसानों की आवाज को दबाने के लिए हथकंडे अपना रही है.
करण दलाल ने कहा कि संत बाबा राम सिंह को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा और इस निकम्मी भाजपा सरकार को अगर जरा सी भी शर्म होती तो संत बाबा राम सिंह ने इन कृषि कानूनों के चलते अपने प्राणों की आहुति ना दी होगी. उसी समय इस सरकार को किसानों के बीच जाकर उनसे माफी मांगकर किसानों का धरना समाप्त करने और इन कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर देनी चाहिए थी.