पलवलःआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है. उम्मीदवारों को लेकर पार्टी आलाकमान लगातार बैठकें कर सूची पर मंथन कर रहे हैं. पलवल से विधायक करण दलाल ने कहा है कि विधानसभा की टिकट के बारे में टिकट कमेटी पैनल बनाकर इसका फैसला लेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान इस पर अंतिम फैसला लेगा और उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा.
हुड्डा के बारे में अफवाह उड़ाई गई- दलाल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिहं हुड्डा के चुनाव ना लड़ने के सवाल को करण दलाल ने खारिज किया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का समर्थन देते हुए दलाल ने कहा कि हुड्डा कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता हैं और उन्हें विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके चुनाव ना लड़ने के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है. भूपेंद्र हुड्डा पर प्रदेश की 36 बिरादरी के लोग विश्वास करते हैं. विधायक ने कहा कि प्रदेश में 10 सालों तक राज करने पर भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाया है और प्रदेश के सभी वर्गों के हितों का भला किया है.
बीजेपी पर निशाना
इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए पलवल से कांग्रेस विधायक करण दलाल ने कहा कि बीजेपी के राज में युवाओं को रोजगार नहीं मिला है. अपने विधानसभा के युवाओं को लेकर दलाल ने कहा कि अभी हाल ही में जेई की परीक्षा का परिणाम आया जिसमें पलवल जिले से एक भी युवा का नाम नहीं आया है, जबकि काफी संख्या में युवाओं ने ये परीक्षा दी थी. दलाल ने कहा कि बीजेपी पूजींपतियों की सरकार है. सरकार ने बड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है.