हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'टिकट कमेटी पैनल बनाकर करेगी उम्मीदवारों का फैसला, कांग्रेस आलाकमान लगाएगी मुहर' - कांग्रेस कैंपेन कमेटी की बैठक

पलवल से विधायक करण दलाल ने कहा है कि विधानसभा की टिकट के बारे में टिकट कमेटी पैनल बनाकर इसका फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान इस पर अंतिम फैसला लेगा और उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा.

पलवल विधायक करण दलाल ने बातया टिकटों का समीकरण

By

Published : Sep 25, 2019, 9:44 PM IST

पलवलःआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है. उम्मीदवारों को लेकर पार्टी आलाकमान लगातार बैठकें कर सूची पर मंथन कर रहे हैं. पलवल से विधायक करण दलाल ने कहा है कि विधानसभा की टिकट के बारे में टिकट कमेटी पैनल बनाकर इसका फैसला लेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान इस पर अंतिम फैसला लेगा और उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा.

हुड्डा के बारे में अफवाह उड़ाई गई- दलाल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिहं हुड्डा के चुनाव ना लड़ने के सवाल को करण दलाल ने खारिज किया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का समर्थन देते हुए दलाल ने कहा कि हुड्डा कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता हैं और उन्हें विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके चुनाव ना लड़ने के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है. भूपेंद्र हुड्डा पर प्रदेश की 36 बिरादरी के लोग विश्वास करते हैं. विधायक ने कहा कि प्रदेश में 10 सालों तक राज करने पर भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाया है और प्रदेश के सभी वर्गों के हितों का भला किया है.

पलवल विधायक करण दलाल ने बातया टिकटों का समीकरण

बीजेपी पर निशाना
इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए पलवल से कांग्रेस विधायक करण दलाल ने कहा कि बीजेपी के राज में युवाओं को रोजगार नहीं मिला है. अपने विधानसभा के युवाओं को लेकर दलाल ने कहा कि अभी हाल ही में जेई की परीक्षा का परिणाम आया जिसमें पलवल जिले से एक भी युवा का नाम नहीं आया है, जबकि काफी संख्या में युवाओं ने ये परीक्षा दी थी. दलाल ने कहा कि बीजेपी पूजींपतियों की सरकार है. सरकार ने बड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है.

कांग्रेस का डोर-टू-डोर अभियान
बुधवार को पलवल से विधायक करण दलाल अब चुनाव प्रचार के लिए डोर टू डोर अभियान में जुटे हुए हैं. कांग्रेस के लिए चुनावी मैदान मजबूत करने की होड़ में जुटे करण दलाल ने जन समर्थन जुटाने के लिए लोगों से घर-घर पहुंचकर मुलाकात की. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर लोगों के बीच में जा रहे है और उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- 2014 में जिन सीटों पर जीत का अंतर 1 हजार वोटों से कम था जानिए उन सीटों पर अब क्या हैं समीकरण ?

कैंपन में आई तेजी
गौरतलब है कि चुनावों का बिगुल बजते ही बीजेपी ही नहीं कांग्रेस भी एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में प्रचार प्रसार में तेजी लाने के लिए बुधवार को कैप्टन अजय यादव की अध्यक्षता में दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस कैंपेन कमेटी की बैठक हुई. हरियाणा कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन कमेटी की बैठक में कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों के नामों पर भी मुहर लगा दी है. इस बैठक के प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व सीएम और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी मौजूद रहे. इसी कड़ी में कांग्रेसी नेता और पलवल विधानसभा सीट से विधायक करण सिंह दलाल ने भी आज डोर-टूड-डोर अभियान चलाया.

ये भी पढ़िए: विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार, हरियाणा में ये होंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक

ABOUT THE AUTHOR

...view details