पलवलःबुधवार को जिला लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ है कि प्रशासन में पारदर्शिता व जवाबदेही हो.
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कहा कि सुशासन का अर्थ होता है कि शासन को पारदर्शी व जवाबदेह होने के साथ-साथ गरीब की सुनवाई होनी चाहिए. उन्होंने ये बात बुधवार को पलवल में आयोजित जिला जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कही.
आधुनिक रिकॉर्ड रूम का किया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर पलवल में बने आधुनिक रिकॉर्ड रूम का रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया है. इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए जनता को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ली. इस अवसर पर उनके साथ पलवल के बीजेपी विधायक दीपक मंगला भी मुख्यरूप से मौजूद थे.