हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल की दो बहनों का वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन - पलवल हिंदी समाचार

ताइक्वांडो खिलाड़ी ज्योति ने कहा कि हाल ही में इंडो नेपाल में नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप हुई थी, जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भी अपना अच्छा प्रदर्शन करेगीं.

jyoti and neeraj selected for World Taekwondo Championship

By

Published : Nov 18, 2019, 9:14 AM IST

पलवल: होडल की धर्म पट्टी की रहने वाली दो बहनों का वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयन किया गया है. पलवल जिले की दोनों बेटियां जनवरी में थाईलैंड में आयोजित होने वाली वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तैयारियों में जुट गई हैं.

ज्योति और नीरज का हुआ चयन

ताइक्वांडो खिलाड़ी ज्योति ने कहा कि हाल ही में इंडो नेपाल में नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप हुई थी, जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भी अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगी.

पलवल की दो बहनों का वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन, देखें वीडियो

वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए तैयारियां की शुरू

उनका अगला लक्ष्य वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भी गोल्ड हासिल करना है जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि खेल के प्रति उनका परिवार बहुत स्पोर्ट करता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेटियों को भी खेलों की तरफ प्रोत्साहित अवश्य करें.

वर्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड लाने का सपना

ताइक्वांडो खिलाड़ी नीरज ने कहा कि उनका भी चयन वर्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए किया गया है. दोनों बहनें वर्ड ताइक्वांडो में भाग लेगीं. उनका सपना है कि वो भी वर्ड ताइक्वांडो चैम्पियन बनें. उन्होंने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा छुपी होती है लेकिन उसे परखने की जरूरत है. बेटियां भी बेटों से कम नहीं है. बेटियों को भी थोड़ा मोटीवेशन करना चाहिए.

गौरतलब है कि नेपाल में आयोजित हुई जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ज्योति और नीरज दोनों बहनों ने अलग अलग भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया था. उसके बाद सीनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भी दोनों बहनों ने गोल्ड हासिल किया था. अब इन दोनों बहनों का थाईलैंड में होने वाली वर्ड ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में चयन हुआ है. ताइक्वांडो खिलाड़ी ज्योति और नीरज गरीब किसान परिवार से हैं. उनके पिता महावीर खेती का कार्य करते है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने 32 साल में नहीं दिया सम्मान, BJP ने कैबिनेट मंत्री बनाकर मान-सम्मान बढ़ाया: रणजीत चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details