पलवल:प्रदेश में रोजगार के अवसर सुनियोजित करने के लिए बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. ये रोजगार मेला (job fair Palwal) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने पलवल में आयोजित किया. इस दौरान पलवल व फरीदाबाद औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न इकाइयों ने आईटीआई पास अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर (ITI students employment) प्रदान किए. नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया कि पलवल व फरीदाबाद क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों ने अपनी मांग आईटीआई पलवल की शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल को दी.
औद्योगिक इकाइयों को आईटीआई पास फिटर, वेल्डर, शीट मेटल, आरएसी, मशिनिस्ट, टर्नर व इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के अभ्यर्थियों की रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के लिए जरूरत है. आईटीआई पास युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए हर महीने रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है, जिससे पलवल जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके. इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी प्रयास किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, 5 व्यक्ति घायल, एक की मौत