पलवल: कोरोना के डर के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित तबलीगी जमात के मरकज का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है. हर जगह पुलिस इनकी तलाश में जुटी है. इसी बीच पलवल में बांग्लादेश से आए एक दर्जन जमात को स्वास्थ्य विभाग ने नगरिक अस्पताल में भेजा. मामला हुंचपुरी कलां गांव का है. इनकी जांच के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल में भेजा गया, जिसके बाद जिले में खलबली मच गई है.
बता दें कि शहर में थाना पुलिस द्वारा आज कालरा कॉलोनी से तीन उड़ीसा से लौटे लोगों को भी जाँच के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया था, जहां पर उनकी जांच की जा रही है. ये जमात की टीम बांग्लादेश से हथीन क्षेत्र के गांव हुंचपुरी कलां में 13 मार्च को आई थी.
ये भी जानें- निजामुद्दीन से 5 दर्जन जमाती पहुंचे अंबाला, 4 को किया गया आइसोलेट
स्वास्थ्य विभाग को जैसे ही मंगलवार को इसकी सुचना मिली. तभी सभी जमात के लोगों को एम्बूलेंस के जरिये जांच के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल लाया गया. यहां पर इन्हे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि सुरक्षा के नजरिए से अहतियात के तौर पर ये बेहद जरूरी था और इनके खून के नमूने को जांच के लिए आगे भेज दिया गया है.
उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी उनकी स्थिति स्थिर है और अभी उनमे अभी ऐसा कोरोना के कोई लक्षण नहीं नजर आ रहे है. जब तक इनकी जांच रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.
गौरतलब है कि मरकज से 2 हजार से ज्यादा लोग निकले हैं. मरकज से जिन लोगों को निकाला गया है, उसमें से 617 अस्पताल में भर्ती हैं, बाकी क्वारंटीन किए गए हैं. जमात से लौटे लोगों की तलाश में दिल्ली से मुंबई तक अभियान चलाया जा रहा है. हरियाणा में तबलीगी जमात के मरकज से आए 40 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. पुलिस अभी कई जमात के लोगों की तलाश कर रही है.