हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: NH-19 पर किसानों का धरना जारी, घंटों जाम में फंस रहे वाहन

धरने पर बैठे किसानों की वजह से नेशनल हाईवे 19 पर लंबा जाम लग रहा है. जाम में फंसने की वजह से लोग अपने काम पर और दूसरा जरूरी काम वक्त पर नहीं कर पा रहे हैं.

national highway 19  jam
पलवल: NH-19 पर डटे किसान, घंटों जाम में फंस रहे वाहन

By

Published : Dec 10, 2020, 1:42 PM IST

पलवल: पलवल जिले में जहां एक तरफ किसान नेशनल हाई वे-19 पर बैठे हैं और पुलिस उन्हें बदरपुर बॉर्डर नहीं जाने दे रही है. वहीं दूसरी तरफ किसानों के आंदोलन की वजह से नेशनल हाई वे पर कई-कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है, जिस वजह से आम जनता को खासी परेशानी हो रही है.

इस जाम की वजह से लोग अपने काम पर और दूसरा जरूरी काम वक्त पर नहीं कर पा रहे हैं. जाम में फंसे एक यात्री ने बताया कि वो सुबह 5 बजे यहां पहुंचा था, लेकिन दोपहर होने के बाद भी वो इस हाईवे को पार नहीं कर पाया है. उसने कहा कि सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए. मंत्रियों की जिद की वजह से किसान और आम नागरिक पिस रहा है.

पलवल: NH-19 पर डटे किसान, घंटों जाम में फंस रहे वाहन

ये भी पढ़िए:MP से आए किसान पलवल में 8 दिन से धरने पर डटे, बोले- मांग पूरी होने तक नहीं हटेंगे

गौरतलब है कि 8 दिन पहले पुलिस ने मध्य प्रदेश और बुंदेलखंड से दिल्ली जा रहे किसानों को पलवल में रोक दिया था. पुलिस ने किसानों को केएमपी-केजीपी इंटरचेंज के पास रोका था, जिसके बाद किसान यहीं धरने पर बैठ गए. बीते 8 दिनों से किसान यहां धरना दे रहे हैं. जिस वजह से हर रोज दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर जाम लग रहा है. किसान राजमार्ग पर ही लंगर चला रहे हैं, जिसकी वजह से पुलिस और प्रशासन ने यातायात को दूसरे मार्गों से डायवर्ट किया है. फिर भी यहां हर रोज लंबा जाम लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details