हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में बारात घर निर्माण में भारी अनियमितता! 'कुंभकर्णी' नींद में सोए अधिकारी - पलवल बारात घर निर्माण घटिया सामग्री

रजौलका गांव में बारात घर के निर्माण में भारी अनियमितताओं और सरकारी पैसे के गबन आरोप लगाया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार बिना सीमेंट और अच्छे मसाले के ही बरात घर निर्माण किया जा रहा है.

irregularity procession house  construction palwal
पलवल में बारात घर निर्माण में भारी अनियमितता!

By

Published : Mar 30, 2021, 4:48 PM IST

पलवल: जिले के रजौलका गांव में विधायक कोटे से करीब 17 लाख रुपये की ग्रांट से पिछले एक साल से बारात घर का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी देखरेख का जिम्मा गांव के सरपंच रामलाल का है. जानकारी के मुताबिक सरपंच ने बारात घर बनाने का ठेका अपने भांजे को दिया है.

ग्रामीणों के अनुसार बिल्डिंग निर्माण में किसी भी मापदंड का पालन नहीं किया गया है, इसमें कच्ची ईंटें लगाई गई हैं और चिनाई में सीमेंट और मसाले की गुणवत्ता बिल्कुल जीरो है. सीमेंट ना के बराबर डाली गई है और क्रेशर मसाला भी पूरा नहीं लगाया जा रहा है. ग्रामीणों का ये भी कहना है कि बारात घर के लिए डाले गए बीम की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है. दीवारें इतनी कमजोर हैं कि हवा के झोंकों से ही हिल रही हैं.

पलवल में बारात घर निर्माण में भारी अनियमितता!

ग्रामीणों का आरोप है कि जब से बारात घर का निर्माण शुरू हुआ है तब से कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस प्रकार के घटिया निर्माण कार्य को देखने के लिए नहीं पहुंचा है, जबकि उन्होंने बीडीपीओ, डीडीपीओ, एसडीएम और कमिश्नर तक से शिकायतें की हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी इस काम को देखने के लिए नहीं पहुंचा हैं.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: ब्लॉक पंचायत अधिकारी ने बिना विकासकार्य करवाए हड़प लिए लाखों रूपेय, अब जल्द होगी गिरफ्तारी

रजौलका गांव में हो रहे बेहद घटिया निर्माण कार्य के बारे जब डीडीपीओ शमशेर सिंह नेहरा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि किसी भी निर्माण कार्य की देखरेख की जिम्मेदारी सबसे पहले जेई की होती है, इसलिए नॉर्म्स का पालन किया जा रहा है या नहीं सबसे पहली जिम्मेदारी जेई की है. उसके बाद एसडीओ और कार्यकारी अभियंता की जिम्मेदारी होती है. उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में अभी ये मामला आया है. जरूरत पड़ी तो इसकी जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details