पलवल: पूरा हरियाणा ठंड की आगोश में है. सर्दी की वजह से पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में सड़कों और बस स्टैंड पर सो रहे लोगों को पलवल प्रशासन और रेड क्रॉस की ओर से ना सिर्फ कंबल बांटे गए, बल्कि उन्हें रेन बसेरों में भी शिफ्ट किया गया. इस दौरान रेड क्रॉस टीम की ओर से रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया गया.
रैन बसेरों में शिफ्ट किए गए लोग
टीम ने रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,सिविल अस्पताल,मीनार गेट,आगरा चौक पर खुले आसमान में शो रहे लोगों को गर्म कंबल बांटे. एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से रैन बसेरे शुरू किए गए हैं. पलवल के बस डिपो,जाट धर्मशाला और ब्राहमण धर्मशाला में रैन बसेरे बनाए गए हैं, ताकि गरीब लोगों सर्द रातों में सोने के लिए छत मिल सके.