पलवल:भारतीय रेलवे ने शुक्रवार से देशभर में टिकटों की बुकिंग के लिए आरक्षित काउंटर खोल दिए हैं. पलवल स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है.
रेलवे अधिकारी राजेश शास्त्री ने बताया कि रेल मंत्रालय 1 जून से ट्रेनों को चलाने जा रहा है. रेलवे ने ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी है. वहीं ऑनलाइन बुकिंग होने के बाद वेटिंग में टिकट बुक कराने के लिए आरक्षित टिकट काउंटर भी खोल दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुबह आठ बजे से आरक्षित काउंटर खोला गया है.
पलवल रेलवे स्टेशन पर काउंटर से शुरू हुई टिकट बुकिंग की सुविधा सिर्फ स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग
रेलवे अधिकारी ने बताया कि बुकिंग सिर्फ स्पेशल ट्रेनों के लिए किया जा रहा है. राजेश शास्त्री ने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली से चलेंगी और जहां-जहां उनका स्टॉपेज निर्धारित किया गया है. वहां पर समय सारणी के अनुसार रुकेंगी.
वहीं रेलवे अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को आरक्षित काउंटर पर आने से पहले मास्क लगाने की अपील की जा रही है.
यात्रियों से काउंटर पर बनाए गए गोल चक्कर में खड़े होने की अपील की जा रही है. रेलवे अधिकारी केएल मीणा ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग के दौरान सभी गाड़ियां फुल हो चुकी है. यात्री वेटिंग में आने के लिए भी बुकिंग करा रहे हैं.
पलवल के कृष्णा कॉलोनी में टाइल और पत्थर लगाने का काम करने वाले मजदूर ब्रिजेश कुमार ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है. वह लॉकडाउन के चलते अपने घर नहीं जा सका. ब्रिजेश ने कहा कि रेलवे ने टिकट बुकिंग सेवा शुरू कर दी है. उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ पलवल रेलवे स्टेशन से बिहार जाने के लिए टिकट बुकिंग करवाई है. ब्रिजेश कुमार ने बताया कि रेलवे टिकट बुकिंग शुरू होने से वह बहुत खुश है.
इसे भी पढ़ें:चंडीगढ़ पहुंचे अमेरिका से आए 87 भारतीय, बोले- भारत में अमेरिका से बेहतर हालात