पलवल: सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद की टीम ने पलवल जिले के गांव दीघोट और रुंधी में बिना बिजली विभाग की अनुमति के लगाए गए तीन कृषि ट्यूबवेल पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान टीम को तीनों ट्यूबवेल का कोई रिकॉर्ड बिजली विभाग में नहीं मिला. पलवल में अवैध ट्यूबवेल पर की गई छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम के साथ बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
जांच में सामने आया कि इन्हें लगाने के लिए किसानों से एक ठेकेदार ने ढाई लाख रुपये लिए थे. इसकी जांच के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी की जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद के डीएसपी राजेश चेची ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव दीघोट में एक और रुंधी में दो कृषि ट्यूबवेल बिना बिजली विभाग की अनुमति के चल रहे हैं.
पढ़ें:पलवल में साइको किलर को फांसी की सजा, 2 घंटे में 6 लोगों को उतारा था मौत के घाट