हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में 8 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद

पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने एक ट्रक से अवैध शरब की 600 पेटियां बरामद की हैं.

Illegal liquor worth Rs 8 lakh recovered from palwal
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 22, 2020, 11:16 AM IST

पलवल: होडल सीआईए स्टाफ ने भारी मात्रा में लाखों की शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

होडल पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया है. इसी के चलते होडल सीआईए को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. लाखों की शराब सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

8 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद

गिरफ्तार होडल सीआईए स्टाफ इंचार्ज नरेंदर खटाना ने बताया कि उन्हें मुखबिर ने आकर सूचना दी कि सोनीपत से एक कन्टेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार के लिए तस्करी के लिए ले जाई जा रही है.

पुलिस ने टीम गठित की और होडल के बनचारी गांव के निकट नाका लगाया. जैसे ही बताया गया कन्टेनर आता दिखाया दिया और उसे रुकवाकर तलाशी ली तो सब्जी के क्रेटों में छुपाई हुई 600 पेटियां मिलीं. जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है. पुलिस ने कन्टेनर के चालक व परिचालक दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के सबसे पावरफुल अधिकारी आरके खुल्लर को आइसोलेशन में रखा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details