पलवल: कोरोना क्राइसिस के बीच देश में लगे लॉकडाउन में जहां लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, वहीं शराबियो की अपनी अलग दिक्कत है. वो शराब पीने की तलब बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और शराब के तय रेट से ज्यादा रेट देने में भी उन्हें कोई समस्या नहीं है, जिसके कारण शराब की होम डिलवरी के साथ-साथ कालाबाजारी भी इन दिनों खूब हो रही है.
पलवल में एक मुखबिर की सूचना अवैध शराब बेचते हुए आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. डल थाना प्रभारी कुमार ने बताया कि उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लॉक डाउन चल रहा है और गांव बेढ़ा पट्टी में एक गोपाल नामक युवक अवैध शराब बेच रहा है. उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर होटल डीएससी विवेक चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई .