पलवल: इस समय देश ही नहीं पूरी दुनिया में कोरोना ने कहर बरपा रखा है. लोग इसी को लेकर शहरों को छोड़कर अपने अपने गांव के लिए पलायन कर रहे हैं. ये लोग पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर चलकर अपने गांव पहुंच रहे हैं लेकिन क्षेत्र के लोग जगह-जगह पर ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं.
कहीं पर इनको खाना खिलाया जा रहा है और कहीं पर दवाइयां वितरित की जा रही हैं. कहीं पर लोग अपने निजी वाहनों से इनको गांवों तक छोड़ रहे हैं लेकिन पलवल और फरीदाबाद के निजी बस संचालक इस समय भारी मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं. बसों के अंदर सैकड़ों लोगों को बैठाकर इनसे जहां पर 30 रुपये पलवल से और 50 रुपये फरीदाबाद से होडल के लिए लगते हैं लेकिन इनसे फरीदाबाद से 100 रुपये और पलवल से 50 रुपये तक वसूले जा रहे हैं.