पलवल:जिले के गांव मंडकोला गांव की नहर में डूबने से एक दंपति की मौत (husband wife died in palwal) हो गई. बताया जा रहा है कि बीती 16 दिसंबर को एक व्यक्ति मानसिक तनाव के चलते घर से आत्महत्या के इरादे से निकलकर नहर पर पहुंच गया, जिसके पीछे उसकी पत्नी भी आ गई. पत्नी को आता देख व्यक्ति ने नहर में छलांग लगा दी. वहीं पति को नहर में कूदते देख पत्नी ने उसे बचाने के लिए खुद भी छलांग दी, लेकिन दोनों ही नहर में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. नहर से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया. दंपति की एक दो महीने की बच्ची भी है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की रात को महेश पुत्र राजवीर मानसिक तनाव के चलते घर से आत्महत्या के इरादे से नहर के पास चला गया. पत्नी को पता चलने के बाद पीछे-पीछे पत्नी भी गई तो पत्नी को देखकर महेश ने नहर में छलांग लगा दी. जिसे बचाने के प्रयास में पत्नी भी नहर में कूद गई. जिससे दोनों की नहर में डूब जाने से मौत हो गई. महेश का शव 17 दिसंबर की रात को बरामद कर लिया गया. जबकि महेश की पत्नी 24 वर्षीय मोहिनी का शव 18 तारीख को शाम को निकाला जा सका.