पलवल: दुर्गापुर गांव (Durgapur Village Palwal) में एक शादीशुदा महिला की हत्या से सनसनी फैल गई. हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि महिला के पति पर ही लगा है. बताया जा रहा है कि महिला के पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था. पत्नी इस प्रेम प्रसंग का विरध कर रही थी. इसी को लेकर शनिवार को एक बार फिर दोनों में झगड़ा हुआ. आरोप है कि इसी दौरान पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी.
मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा आरोपी व्यक्ति की कथित प्रेमिका, उसके बेटे और बेटी के खिलाफ भी पुलिस ने हत्या सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है. सदर थाना प्रभारी अनील कुमार ने बताया कि दुर्गापुर गांव के रहने वाले जितेंद्र पांचाल ने हत्या की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि उनके पिता का किसी महिला के साथ अवैध संबंध है. शिकायतकर्ता बेटे का आरोप है कि उसके पिता की कथित प्रेमिका और उसके बच्चे कई बार उनके घर भी आ चुके (Husband accused of killing in Palwal) हैं. शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि आरोपित महिला उनकी मां के साथ अक्सर झगड़ा करती थी.