हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में पति ने की पत्नी की हत्या, बेरहमी से पीटकर उतारा मौत के घाट - पलवल में अपराध

Woman Murder in Palwal, हरियाणा के पलवल में अपराध के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. पलवल के खाम्बी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Husband kills wife in Palwal
पलवल में पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Aug 29, 2022, 9:56 AM IST

पलवल: हसनपुर थाना अंतर्गत खाम्बी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी की पीट-पीटकर हत्या (Husband kills wife in Palwal) कर दी. आरोपी पति अमित अपनी पत्नी काजल को कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर में दर्शन करने के बहाने मोटरसाइकिल पर घर से ले गया और अपने खेतों पर ले जाकर उसकी इतनी बुरी तरह से पिटाई की कि उसने दम तोड़ दिया.

पलवल के खाम्बी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी और खुद ही घर जाकर अपने भाई और भाभी को कहा कि काजल को कुछ हो गया है. जब परिवार के लोग खेत पर गए तो वहां पर काजल मृत अवस्था में पड़ी हुई थी और उसके शरीर पर चोटों के से निशान (woman murder in palwal) थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया.

मृतका काजल की खाम्बी गांव निवासी अमित के साथ करीब 9 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. अमित खेती बाड़ी के साथ फलों की दुकान करता था. जिनके दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा है. बेटी की उम्र करीब 8 वर्ष है और बेटे की उम्र लगभग 7 वर्ष बताई गई है. परिजनों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच में आम तौर पर झगड़ा तो होता रहता था, मार-पिटाई भी हो जाती थी, लेकिन ऐसा किसी को भी नहीं मालूम था कि अमित उसकी हत्या भी कर सकता है. मृतक काजल की छोटी बहन खुशबू ने बताया कि बुधवार को वह तिगांव स्थित मायके से आई थी, लेकिन उसके बाद से दोनों के बीच बोलचाल बंद थी.

काजल ने अपनी छोटी बहन खुशबू से कहा था कि वह मुझसे बात नहीं कर रहा है, लेकिन कल सुबह अमित ने काजल से खाना निकालने को कहा और दोनों ने खाना हंसी-खुशी खाया था और सब कुछ ठीक लग रहा था. उसके बाद में अमित दुकान चला गया था और रात को दुकान से आने के बाद वह काजल को कोकिलावन चलने के लिए कह कर अपने साथ मोटरसाइकिल पर ले गया था, लेकिन वह कोकिलावन ले जाने की बजाय उसे खेतों पर ले गया. जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसे वह झेल नहीं पाई और मर गई.

पुलिस ने परिजनों के बयान और मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर मृतिक महिला के पति अमित के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर सिंह ने मामले की पुष्टि (Crime news in Palwal) की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:लिव-इन में रह रही महिला की हत्या कर नहर मे फेंका शव, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details