पलवल: कई दिनों शहर में आदर्श आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है. आचार संहिता के अगले ही दिन जिला उपायुक्त मनीराम शर्मा ने आचार संहिता को लेकर शहर का दौरा किया था और चुनाव प्रचार से संबंधित बोर्ड-होर्डिंग को हटाने के निर्देश जारी किए थे. लेकिन बावजूद इसके सड़कों पर बड़े-बड़े बोर्ड होर्डिंग्स देखने को मिल रहे हैं.
नेताओं ने आचार संहिता की गाइडलाइन को किया दरकिनार, दफ्तरों में लगाए पार्टी बैनर और पोस्टर
लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू कर दी ताकि निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो सकें. लेकिन बावजूद इसके जिले में आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
आचार संहिता की उड़ी धज्जियां
आपकों बता दें कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने गाइड लाइन जारी की थी. जिसके तहत सरकारी ईमारतों पर औऱ शहर में सार्वजनिक स्थानों पर पार्टियों के बैनर और पोस्टर नहीं लगे रहने चाहिए. अगर ऐसा हुआ है तो चुनाव आयोग को प्रत्याशी द्वारा उनका ब्यौरा देना होगा.
बिना इजाजत लगाए गए बैनर-पोस्टर
लेकिन जिले में कुछ नेताओं ने आचार संहिता की गाइड लाइन को दरकिनार करते हुए, बिना इजाजत ही अपने कार्यालयों पर पार्टी बैनर और पोस्टर लगाए हैं.