पलवल : 15 अप्रैल से शुरू हुए लॉकडाउन पार्ट दो के बाद से जिले के सड़कों पर प्रतिदिन प्रवासी श्रमिक अपने घरों की तरफ निकल रहे हैं. प्रवासी श्रमिक अपने परिवार के साथ रात दिन पैदल चल अपनी मंजिल तक पहुंचने में लगे हुए हैं. प्रतिदिन हजारों की संख्या में प्रवासी श्रमिक पैदल अपने घरों की तरफ निकल रहे हैं. ऐसा ही वाक्या पलवल के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर देखने को मिला. जहां यूपी और बिहार के प्रवासी श्रमिक छुपते छुपाते हुए अपने घर जा रहे हैं.
इन प्रवासी श्रमिकों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से ना तो उनके पास काम है और ना ही पैसे. जिसकी वजह से उन्हें और बच्चों को भूखों रहना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि गांव में ना तो लोग खाना दे रहे हैं और ना ही रहने दे रहे हैं. मजदूरों ने बताया कि लोग पानी के लिए भी पैसे ले रहे हैं.