पलवल: केंद्र और राज्य सरकारें दूसरे प्रदेशों में फंसे अपने जिलों के प्रवासी मजदूरों को निकालने का काम कर रही है, लेकिन अब भी ऐसे कई प्रवासी मजदूर हैं जो सरकारी मदद मिलने के आभाव में पैदल ही चल रहे हैं. पलवल के नेशनल हाईवे पर भी रोजाना सैकड़ों प्रवासी मजदूर पैदल चलते दिखाई दे रहे हैं.
पैदल जा रहे ज्यादातर प्रवासी मजदूर दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रोहतक ,भिवानी और गाजियाबाद से अपने घरों की ओर निकले हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है. पिछले दिनों जो कमाया था वो अब खत्म हो गया है, ऐसे में वो अब पैदल ही अपने घरों की ओर निकले हैं.