हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवलः हत्या मामले में पांच गिरफ्तार, शव का परिजनों ने किया दाह संस्कार

पलवल में युवक हत्या मामले में पांच आरोपी गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया है.

hodal-youth-murder-case-update
hodal-youth-murder-case-update

By

Published : Jan 16, 2021, 8:08 PM IST

पलवल: जिले के थाना होडल के गेट पर लगभग 27 घंटे से ज्यादा समय से हत्या के मामले को लेकर शव को थाने के गेट पर रखा हुआ था. मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर 27 घंटे से शव को थाने के गेट पर रखकर धरना दिया हुआ था और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी. लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.

पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने शव को मृतक के परिजनों द्वारा उठाया और उसका दाह संस्कार कराया. पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने 27 घंटे के बाद शव को थाने के गेट से उठाया और उसका दाह संस्कार किया.

युवक हत्या मामले में पांच गिरफ्तार, शव का परिजनों ने किया दाह संस्कार

पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि होडल के गढ़िया मोहल्ले में कल बीती रात ईंट पत्थरों से एक 28 वर्षीय विक्रम नामक युवक की हत्या कर दी थी. इसको लेकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन शव के पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने शव को 24 घंटे से ज्यादा समय हो गया और शव को थाने के गेट पर रखा हुआ था.

परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे जिसको लेकर वो मौके पर पहुंचे और पांच आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया. उन्होंने मृतक के परिजनों से बातचीत की और उनको समझाया है कि किसी भी सूरत में हत्या के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने शव को थाने के गेट से उठाया है और उसका दाह संस्कार करने के लिए ले जाया गया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस ने अशोक राठी गैंग के इनामी शूटर्स को किया गिरफ्तार

जब इस मामले में मृतक के परिजनों से बात की तो उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने उनको आश्वासन दिया है कि इस मामले में जो भी हत्या के आरोपी हैं. उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस की एसआईटी टीम गठित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details