पलवल: जिले के थाना होडल के गेट पर लगभग 27 घंटे से ज्यादा समय से हत्या के मामले को लेकर शव को थाने के गेट पर रखा हुआ था. मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर 27 घंटे से शव को थाने के गेट पर रखकर धरना दिया हुआ था और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी. लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.
पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने शव को मृतक के परिजनों द्वारा उठाया और उसका दाह संस्कार कराया. पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने 27 घंटे के बाद शव को थाने के गेट से उठाया और उसका दाह संस्कार किया.
पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि होडल के गढ़िया मोहल्ले में कल बीती रात ईंट पत्थरों से एक 28 वर्षीय विक्रम नामक युवक की हत्या कर दी थी. इसको लेकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन शव के पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने शव को 24 घंटे से ज्यादा समय हो गया और शव को थाने के गेट पर रखा हुआ था.