हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

होडल पुलिस ने तीन नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, ड्रग्स से भरा ट्रक जब्त, दो करोड़ बताई जा रही कीमत - होडल में नशा तस्कर गिरफ्तार

होडल पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने नशीला पदार्थ (गांजा पत्ती) से भरे एक ट्रक को कब्जे में लिया है. पुलिस को ट्रक से 24 कट्टे गांजा पत्ती मिला है. जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है.

hodal police arrested three drug smuggler
hodal police arrested three drug smuggler

By

Published : Jun 24, 2022, 6:46 PM IST

पलवल: होडल पुलिस ने नशीले पदार्थ (गांजा पत्ती) से भरे एक ट्रक को कब्जे में लिया है. पुलिस ने ट्रक चालक समेत तीन लोगों को हिरासत (hodal police arrested three drug smuggler) में भी लिया है. जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि सीआईए इंचार्ज जंगशेर को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में बिनौला खल भरी हुई है. उस ट्रक में खल के साथ गांजा पत्ती के कट्टे भी हैं.

पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक में तीन लोग सवार हैं, जो मादक पदार्थ तस्करी का धंधा करते हैं. फिलहाल वो उड़ीसा से गांजा पत्ती लेकर आ रहे हैं. ये तस्कर कोसीकलां जिला मथुरा (यूपी) होते हुए होड़ल के रास्ते मेवात की तरफ जाएंगे. सूचना मिलते ही होडल पुलिस ने टीम का गठन किया और एनएच-19 पर उझीना ड्रेन के पास नाकेबंदी की. लगभग 1 घंटे बाद पुलिसकर्मियों को ट्रक कोसीकलां (यूपी) की तरफ से आता दिखाई दिया.

होडल पुलिस ने तीन नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, ड्रग्स से भरा ट्रक जब्त

जिसे पुलिस ने रुकवाकर छानबीन की तो ट्रक में भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ. जिसके बाद तीनों शख्स को हिरासत में लेकर पुलिस ने मादक पदार्थ समेत ट्रक को कब्जे में ले लिया. ट्रक में गांजा पत्ती के 24 कट्टे मिले. सभी कट्टों का वजन 749.800 किलो मिला. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रफीक, सद्दाम और फिरोज बताया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पकड़े गए मादक पदार्थ की कीमत 2 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details