पलवल: होडल थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान सख्त रुख अपनाते हुए लॉक डाउन. धारा 144 Qj 188 का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने ऐसे दर्जन भर लोगों के चालान किए जो बेवजह घर से बाहर निकले थे. इसके अलावा कई दर्जन गाड़ियों को पुलिस की ओर से इंपाउंड किया गया.
थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि देश में कोरोना जैसी महामारी को लेकर लॉकडाउन चल रहा है और हर जगह पर धारा 144 लगी है, जिसके बावजूद भी लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है.
बेवजह घूमने पर होडल पुलिस का एक्शन ये भी पढ़िए:जब होनी थी सबसे ज्यादा कमाई तभी हो गया लॉकडाउन, टैक्सी ड्राइवर कैसे भरेंगे किश्त?
उन्होंने बताया कि 24 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक जिन लोगों ने कानून का उल्लंघन किया और बगैर काम के घरों से बाहर निकले ऐसे कुल 38 चालान किए गए हैं. साथ ही 87 वाहनों को इंपाउंड किया गया है. इसके अलावा 25 वाहनों को जप्त भी किया है. थाना प्रभानी ने बताया कि इस दौरान जो लोग अवैध शराब बेचते पकड़े गए, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 225 देसी शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं.
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है, जबकि प्रदेश में 136 एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा कोरोना का कहर नूंह में देखने को मिल रहा है. जहां कुल मरीजों की संख्या 38 हो गई है. वहीं हरियाणा में अबतक कुल 18 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.