पलवल: होडल अनाज मंडी में हर समय गंदा पानी भरा रहता है. जिस वजह से मंडी में मौजूद आढ़तियों के साथ-साथ किसानों को भी गंदे पानी की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्योंकि इस पानी के अंदर भारी रहती है जिस वजह से लोगों को सांस लेने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
लोगों की बार-बार शिकायत के बाद भी इस गंदे पानी की निकासी का कोई भी इंतजाम मार्केट कमेटी द्वारा नहीं किया गया है. मंडी के प्रधान सतपाल सौरात ने बताया कि उन्होंने इस बारे में मार्केट कमेटी के अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन इस गंदे पानी की निकासी का कोई भी समाधान नहीं किया गया है.
होडल अनाज मंडी में महीनों से भरा है गंदा पानी, सुध लेने वाला कोई नहीं ये भी पढ़ें-हरियाणा में एक बार फिर टिड्डी दल का हमला, सिरसा में बर्तन बजाकर भगा रहे किसान
उन्होंने बताया कि वो हर समय मंडी में रहते हैं और किसान भी मंडी में अपनी फसल को लेकर आते हैं, लेकिन इस गंदे पानी में से हमेशा बदबू आती रहती है. जिस वजह से उनको और किसानों को सांस लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
अब देखना ये होगा कि मार्केट कमेटी के अधिकारी इस गंदे पानी की निकासी का कब तक समाधान करते हैं या ये गंदा पानी इसी तरह से मंडी में भरा रहेगा. क्योंकि गंदे पानी के कारण एक तो बदबू और ऊपर से बीमारियों का खतरा भी हमेशा बना रहता है.