पलवल: जिले में नेशनल हाईवे-19 पर दिल्ली से लेकर आगरा तक चौराहों पर फ्लाईओवर बनाए गए हैं. कोरोना महामारी और लॉकडाउन (Corona and Lockdown) की वजह से इन फ्लाईओवरों का काम पूरा नहीं हुआ है. जिनका काम पूरा हो भी गया है वो टूटने शुरू हो चुके हैं.
होडल के बावड़ी मोड़ पर बने फ्लाईओवर (Bawdi mod flyover hodal) को शुरू हुए अभी 2 महीने भी नहीं हुए कि उसमें कई फीट गहरे गड्ढे बन चुके हैं. ये फ्लाईओवर कई जगह से टूट चुके हैं.
कांग्रेस के पूर्व विधायक उदय भान ने सरकार पर और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर निशाना साधा बावड़ी मोड़ पर बने फ्लाईओवर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर (Union Minister Krishanpal Gurjar) ने मार्च में ही किया था. उद्घाटन को 2 महीने पूरे नहीं हुए कि ये पुल टूटना शुरू हो चुका है. जिसको लेकर होडल से कांग्रेस के पूर्व विधायक उदय भान ने सरकार पर और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद के गोरखपुर गांव में शराब के ठेके के बाहर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात
उदयभान ने सरकार को अडानी और अंबानी की कठपुतली बताया. उदय भान ने कहा कि जो नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं और नेशनल हाइवे को चौड़ा किया जा रहा है. इसको अडानी और अंबानी के द्वारा बनाया जा रहा है. सरकार इनकी कठपुतली बनी हुई है. चाहे अंबानी, अडानी किसी भी तरह का फ्लाईओवर बनाएं. सरकार के मंत्री और सरकार कुछ नहीं बोल सकते. कांग्रेस के पूर्व विधायक उदय भान ने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.