हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी, पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने हुए मरीज - पलवल में एड्स के मरीजों की संख्या

स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद पलवल में एड्स के मरीजों की संख्या (HIV patients in Palwal) में इजाफा हो रहा है. जिले में एड्स पॉजिटिव मरीजों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में बढ़कर लगभग दोगुना हो गई है.

HIV positive in Palwal HIV infected patients increased in Palwal HIV patients in Palwal
पलवल में एचआईवी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी, पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने हुए मरीज

By

Published : Dec 15, 2022, 2:40 PM IST

पलवल में एचआईवी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी

पलवल: स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में एड्स के मरीजों की संख्या (HIV positive in Palwal) में इजाफा हो रहा है. जिले में एचआईवी संक्रमित पुरुष रोगियों की संख्या एक वर्ष में ही बढ़कर लगभग दोगुना हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात करें तो जहां पिछले वर्ष केवल 44 पुरुष संक्रमित थे वहीं इस वर्ष नवंबर महीने तक इनकी संख्या 81 हो गई है.

पलवल में एचआईवी संक्रमित (HIV infected patients increased in Palwal) लोगों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों से ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि आज भी एचआईवी संक्रमित मरीज के साथ समाज में भेदभाव किया जाता है, जिसके कारण लोग इस बीमारी को छुपाते हैं. सरकार इस बीमारी के प्रति लोगों को न केवल जागरूक कर रही है बल्कि उन्हें पेंशन देकर उनके इलाज में भी मदद कर रही है. नागरिक अस्पताल पलवल में तैनात एचआईवी विभाग के डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि जिले में पिछले वर्ष 44 पुरुष और 38 महिलाएं एचआईवी संक्रमित पाई गई थी. वहीं इस वर्ष नवंबर महीने तक 81 पुरुष और 47 महिलाएं संक्रमित पाई गई है.

पलवल: पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने हुए एचआईवी संक्रमित मरीज

पढ़ें:चंडीगढ़ में शुरू होगी इलेक्ट्रो एन्सेफेलोग्राम मशीन, मनोरोगियों को मिलेगी राहत

डॉ. राहुल ने बताया कि इस रोग का मुख्य कारण यौन संक्रमण है. आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस्तेमाल की हुई सुई से इंजेक्शन ना लगाएं और सुरक्षित शारीरिक संबंध बनाएं. टीबी ग्रस्त रोगी को एचआईवी टेस्ट कराना चाहिए. एचआईवी संक्रमित रोगी को टीबी का टेस्ट कराना बेहद जरूरी होता है क्योंकि दोनों रोग एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इसलिए टीबी रोगी को भी एचआईवी के प्रति सतर्क रहना चाहिए.

पढ़ें:चंडीगढ़ पीजीआई में बनी एडवांस हीमोग्राम लैब, कुछ ही घंटों में मिलेगी Blood Report

ABOUT THE AUTHOR

...view details