पलवल: स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में एड्स के मरीजों की संख्या (HIV positive in Palwal) में इजाफा हो रहा है. जिले में एचआईवी संक्रमित पुरुष रोगियों की संख्या एक वर्ष में ही बढ़कर लगभग दोगुना हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात करें तो जहां पिछले वर्ष केवल 44 पुरुष संक्रमित थे वहीं इस वर्ष नवंबर महीने तक इनकी संख्या 81 हो गई है.
पलवल में एचआईवी संक्रमित (HIV infected patients increased in Palwal) लोगों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों से ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि आज भी एचआईवी संक्रमित मरीज के साथ समाज में भेदभाव किया जाता है, जिसके कारण लोग इस बीमारी को छुपाते हैं. सरकार इस बीमारी के प्रति लोगों को न केवल जागरूक कर रही है बल्कि उन्हें पेंशन देकर उनके इलाज में भी मदद कर रही है. नागरिक अस्पताल पलवल में तैनात एचआईवी विभाग के डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि जिले में पिछले वर्ष 44 पुरुष और 38 महिलाएं एचआईवी संक्रमित पाई गई थी. वहीं इस वर्ष नवंबर महीने तक 81 पुरुष और 47 महिलाएं संक्रमित पाई गई है.