पलवल: जिले में हुई तेज बारिश ने तेज बारिश ने जहां आम लोगों को गर्मी से राहत दी तो वहीं इस बारिश के बाद किसानों के चेहरे भी खिल गए. इस बारिश से खरीफ किसानों को काफी फायदा होगा.
बता दें कि बारिश के बाद पलवल में 8 डिग्री तापमान नीचे गिर गया. तापमान में गिरावट आई. बारिश से किसानों के चेहेरे भी खिल उठे. जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक लगातार हुई बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी और मौसम काफी सुहावना बना दिया. लोग घरों से बाहर निकलकर बारिश के मौसम का आनंद लेते हुए नजर आए.
पलवल में तेज बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत, देखें वीडियो लोगों ने बताया कि वे कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी से काफी परेशान थे. इस बारिश के बाद काफी राहत मिली है. उन्होंने बताया कि ये बारिश खरीफ की फसलों धान, ज्वार, बाजारा, मक्का, अरहड़ के लिए काफी लाभदायक साबित होगी. जिले में किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है. इस बारिश से धान की फसल के लिए सोने पर सुहागा साबित होगी. इस बारिश से पहले किसानों की फसलें सूख रहीं थी.
बता दें कि, मौसम विभाग ने पूरे हरियाणा में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. इसको लेकर प्रदेश के कई जिलों को रेड अलर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी खुलेंगे सरकारी शराब ठेके, गुरुग्राम में शुरू हुई बिक्री