हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में धुंध बनी लोगों की आफत, कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार - कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार

मौसम में अचानक हुए बदलाव की वजह से ठंड बढ़ गई है. सड़क पर घना कोहरा हो गया है. जिसकी वजह से यातायात को देखते हुए चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है.

heavy fog stop vehicle speed in palwal
heavy fog stop vehicle speed in palwal

By

Published : Dec 22, 2019, 9:21 AM IST

पलवल: सर्दी और घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन गति धीमी हो गई है. घने कोहरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने प्रत्येक चौराहे पर पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ा दी है. जिससे दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.

मौसम में बदलाव से बढ़ी ठंड

ट्रैफिक थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के कारण कई दिनों से सर्दी में बढ़ोतरी हुई है. वहीं कोहरा भी लगातार बढ़ रहा है. कोहरे को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. कोहरे को देखते हुए प्रत्येक चौराहे पर चार पांच पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. ताकि जाम की समस्या पैदा ना हो.

पलवल में धुंध बनी आफत, देखें वीडियो

वाहन चालकों को निर्देश

वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आती है.

ये भी पढे़ं:- चंडीगढ़ कार्निवल 2019 में लगाई गई विंटेज कार की प्रदर्शनी, दूर-दूर से देखने आ रहे लोग

पलवल में यातायात व्यवस्था

पलवल शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. सड़कों पर जहां-जहां गड्ढे बने हुए हैं, उन्हें भरने का काम किया जा रहा है ताकि वाहन चालकों को कोई परेशानी ना हो. वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि फॉग लाइट का प्रयोग करें.

ये भी पढे़ं:- देश भर में बवाल, केरल में यूथ विंग की टॉर्च रैली, यूपी में 15 की मौत-705 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details