पलवलःपिछले 17 दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर पलवल नेशनल हाईवे नंबर 19 पर किसानों के धरने प्रदर्शन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक टीम गठित की गई है, जो किसानों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है.
सिविल सर्जन डॉ. ब्रहमदीप सिहं के दिशानिर्देश पर किसानों के धरने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया है. जिसमें डॉक्टर,स्टाफ नर्स मौजूद है. टीम द्वारा धरना स्थल पर किसानों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और उन्हें दवाईयां वितरित की गई है.