पलवल: रसूलपुर चौक पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव रतन सिहं सौरोत ने पलवल में नेशनल हाईवे नंबर-19 पर एलिवेटेड पुल के निर्माण कार्य को दोबारा से शुरू करने और शहर को प्रदूषण से मुक्त करने की मांग को लेकर हवन यज्ञ किया.
शहर की आबोहवा के लिए हवन
पलवल शहर में पिछले तीन साल से एनएच-19 पर एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया. जिसके चलते पलवल शहर में रोड जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है. जाम में फसे वाहनों से निकलने वाले धुएं और कार्बन से शहर की हवा भी प्रदूषित हो रही है. विश्व वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट में प्रदूशित शहरों की लिस्ट में पलवल का नाम दर्ज है.
एलिवेटेड पुल के लिए हवन, देखें वीडियो भारत के सबसे प्रदूशित 5 शहरों की लिस्ट में भी पलवल का नाम सुमार है. अब पलवल के वातावरण को स्वच्छ बनाने और पलवल के एलिवेटेड पुल के निर्माण कार्य को पूरा कराने की मुहिम में भारतीय किसान यूनियन और पलवल के लोग जुट गए हैं. पलवल में एक बार फिर भाकियू सदस्यों और पलवल के लोगों ने शहर को प्रदूषण से मुक्त करने और पुल के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए रसूलपुर चौक पर हवन और यज्ञ किया गया.
ये भी पढे़ं:-कैथल का सूर्यकुंड शिव मंदिर जहां महाभारत युद्ध के बाद युधिष्ठिर ने किया था यज्ञ
'हवन करेंगे-हवन करेंगे'
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव रतन सिहं सौरोत का कहना है कि जब तक ऐलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं होगा और पलवल का वातावरण स्वच्छ नहीं होगा. तब तक वो हर रविवार को शहर के किसी न किसी चौक पर हवन करते रहेंगे.