पलवल:कालड़ा कॉलोनी के रहने वाले एक वकील ने हथीन के एसएमओ डॉक्टर पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. आरोपी डॉक्टर का नाम मनीष गर्ग बताया जा रहा है जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
अधिवक्ता नवीन भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर मनीष गर्ग की पत्नी चारु गर्ग के कहने पर उनका का एक केस लड़ा था, जिसमें कोर्ट ने आदेश जारी किए थे की मेडिकल डिपार्टमेंट डॉक्टर मनीष गर्ग को उनकी सैलरी और बाकी खर्चे देने के बजाए सीधा उनकी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करे, क्योंकि डॉक्टर मनीष गर्ग अपनी बुरी आदतों के चलते घर पर रुपये नहीं दे रहे थे. बस इसी बात को लेकर डॉक्टर मनीष ने वकील नवीन भारद्वाज के घर आकर चाकूओं से हमला कर दिया.
अधिवक्ता नवीन भारद्वाज का कहना है कि डॉक्टर मनीष पहले भी कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुकें है. उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को जब वो घर पर नहीं थे तब डॉक्टर मनीष चाकू लेकर उनके घर में दाखिल हो गए और उनकी मां के साथ गाली गलौच की और उन पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटने के तुरंत के बाद अधिवक्ता नवीन पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचे तो पीछे से डॉक्टर मनीष ने फिर से उनके घर में घुसकर उनकी मां पर चाकू से हमला कर दिया.