पलवल: गौकशी व गौ रक्षकों पर फायरिंग कर फरार हुए एक आरोपी को हथीन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके फरार साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है.
हथीन थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि हथीन निवासी राकेश अपने कुछ साथियों के साथ गौ तस्करी का धंधा करता है. इस बात का पता लगने के बाद कुछ गौ रक्षकों ने मिलकर 6 नवंबर को गांव भंगूरी के पास आरोपी राकेश और उसके साथियों को पकड़ने के लिए घेरा बंदी की.
पलवल: हथीन पुलिस ने गौ तस्कर को किया गिरफ्तार आरोपी ने अपने आपको घिरता देख उनपर फायरिंग कर दी जिसमें कुछ गौ रक्षक घायल भी हुए है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश को धर दबोचा. हालांकि पुलिस को देख आरोपी के बाकी साथी भागने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़िए:फोटो खींचकर जींद पुलिस बाइक चोरी की वारदातों पर लगाएगी लगाम
पुलिस ने गौ वंशों से भरा एक पिक ट्रक भी अपने कब्जे में लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के साथियों पर दबिश देने के लिए कुछ जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और उससे बारिकी से पूछताछ की जाेएगी.