हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन ने किया पलवल अनाज मंडी का निरीक्षण - नयनपाल रावत पलवल अनाज मंडी निरीक्षण

हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत ने पलवल की अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की फसल खरीद को लेकर गंभीर है.

Haryana Warehouse Chairman Nayanpal Rawat inspects Palwal Grain Market
हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन ने किया पलवल अनाज मंडी का निरीक्षण

By

Published : Oct 7, 2020, 3:56 PM IST

पलवल:हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत ने पलवल की अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बाजरा, धान और कपास की फसल खरीद को लेकर किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि फसल खरीद के दौरान किसानों को कोई भी परेशानी नहीं आएगी. प्रदेश सरकार किसानों की फसल खरीद को लेकर गंभीर है. मंडी में किसानों की फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी पर ही खरीदा जाएगा.

हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत ने कहा कि प्रदेश की सभी मंडियों में खरीफ की फसलों की खरीद सुचारू रूप से जारी है. मंडियों में फसल खरीद को लेकर क्षेत्र के मंत्रीगण और विधायकगण मौके पर जाकर फसल खरीद प्रक्रिया का जायजा ले रहे हैं ताकि किसानों को कोई परेशानी ना हो.

हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन ने किया पलवल अनाज मंडी का निरीक्षण

नयन पाल ने कहा कि मंडियों में किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. फसल खरीद प्रक्रिया के बारे में मार्किट कमेटी के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए रावत ने कहा कि किसानों को फसल खरीद के दौरान कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:कभी देवीलाल का गढ़ हुआ करती थी बरोदा विधानसभा, अब चलता है हुड्डा का 'सिक्का'!

नयनपाल रावत ने मंडी में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए .ताकि रात्री के समय में मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को कोई परेशानी ना हो. नयनपाल रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान हितैषी सरकार है. सरकार ने किसानों के हित में कृषि कानून लाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में किसान की दुर्दशा हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details