हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री ने किया पलवल में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन, कांग्रेस पर साधा निशाना - मूलचंद शर्मा पलवल बीजेपी कार्यालय उद्घाटन

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पलवल में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर पलवल के विधायक दीपक मंगला, हथीन के विधायक प्रवीण डागर और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

haryana transport minister moolchand sharma inaugurated bjp office in palwal
परिवहन मंत्री ने किया पलवल में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन

By

Published : Jul 29, 2020, 4:47 PM IST

पलवल:हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पलवल में बीजेपी पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया. पलवल जिले आधुनिक सुविधाओं से युक्त बीजेपी पार्टी का कार्यालय बनाया गया है.इस दौरान मूलचंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश के हर जिले में पार्टी कार्यालय बनाया जाएगा और सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कार्यालय से पार्टी की जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी.

परिवहन मंत्री ने किया पलवल में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन

शर्मा ने कहा कि आज हरियाणा में जिस तरह से विकास कार्य किए जा रहे हैं. इस तरह के विकास किसी दूसरी पार्टियों के शासनकाल में नहीं किए गए. मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज कांग्रेस के नेताओं को यह महसूस हो रहा है कि उनके सामने बीजेपी पार्टी एक दीवार बनकर खड़ी हो गई है और वो किस तरह से इस दीवार को तोड़ें. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के पास कोई क्योंकि मुद्दा नहीं बचा है. अब वो विकास कार्यों पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:आज अंबाला पहुंचेंगे 5 राफेल विमान, एयरबेस के आसपास धारा-144 लागू

वहीं पलवल में बीजेपी कार्यालय खुलने पर कार्यकर्ताओं में भारी खुशी देखने को मिली.अब यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी की गतिविधियों के बारे में सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी. पार्टी कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर परिवहन मंत्री के साथ पलवल के विधायक दीपक मंगला, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, पार्टी के जिलाध्यक्ष जहवाहर सिंह और पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details