पलवल: पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी को भारतीय सेना की गुप्त सूचनाएं मुहैया (Pakistan spying Haryana jawan arrested) कराने के आरोप में पलवल पुलिस ने हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात सुरेंद्र नाम के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सिपाही के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड भी बरामद किए हैं. आरोप है कि सुरेंद्र भारतीय सेना की गुप्त सूचनाओं को पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी को देता था.
सुरेंद्र हरियाणा पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर पलवल लघु सचिवालय (Palwal Mini Secretariat) में ड्यूटी पर तैनात था. पलवल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सिपाही सुरेंद्र आर्मी की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी को भेज रहा है. जिसके बाद पलवल पुलिस ने आरोपी सिपाही को लघु सचिवालय से ही गिरफ्तार (Palwal police Pakistan spy arrested) कर लिया. आरोपी सिपाही साल 2018 में फौज से रिटायर होकर हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था.
पुलिस पूछताछ में ऐसा खुलासा हुआ है कि साल 2018 से ही आरोपी भारतीय सेना की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंसी को मुहैया करा रहा था. पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि फेसबुक के माध्यम से आरोपी सिपाही का संपर्क पाकिस्तानी एजेंसी में काम करने वाली किसी महिला से हुआ. उसी महिला के संपर्क में आकर वो भारतीय सेना की गुप्त सूचनाओं को पाकिस्तानी एजेंसी को दे रहा था. इसकी एवज में आरोपी सिपाही पाकिस्तानी एजेंसी से पैसे ले रहा था.