हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हुस्न के जाल में फंसकर पाकिस्तान को सेना की जानकारी दे रहा था ये पूर्व फौजी, गिरफ्तार - पाकिस्तान के लिए जासूसी पलवल

हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी को भारतीय सेना की गुप्त सूचनाएं मुहैया कराने के आरोप में पलवल पुलिस के जवान को गिरफ्तार (palwal police pakistan spy arrested) किया है.

Pakistan spying Haryana jawan arrested
Pakistan spying Haryana jawan arrested

By

Published : Jul 16, 2021, 1:41 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 12:59 PM IST

पलवल: पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी को भारतीय सेना की गुप्त सूचनाएं मुहैया (Pakistan spying Haryana jawan arrested) कराने के आरोप में पलवल पुलिस ने हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात सुरेंद्र नाम के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सिपाही के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड भी बरामद किए हैं. आरोप है कि सुरेंद्र भारतीय सेना की गुप्त सूचनाओं को पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी को देता था.

सुरेंद्र हरियाणा पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर पलवल लघु सचिवालय (Palwal Mini Secretariat) में ड्यूटी पर तैनात था. पलवल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सिपाही सुरेंद्र आर्मी की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी को भेज रहा है. जिसके बाद पलवल पुलिस ने आरोपी सिपाही को लघु सचिवालय से ही गिरफ्तार (Palwal police Pakistan spy arrested) कर लिया. आरोपी सिपाही साल 2018 में फौज से रिटायर होकर हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था.

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा पुलिस का जवान गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में ऐसा खुलासा हुआ है कि साल 2018 से ही आरोपी भारतीय सेना की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंसी को मुहैया करा रहा था. पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि फेसबुक के माध्यम से आरोपी सिपाही का संपर्क पाकिस्तानी एजेंसी में काम करने वाली किसी महिला से हुआ. उसी महिला के संपर्क में आकर वो भारतीय सेना की गुप्त सूचनाओं को पाकिस्तानी एजेंसी को दे रहा था. इसकी एवज में आरोपी सिपाही पाकिस्तानी एजेंसी से पैसे ले रहा था.

पूछताछ में ये भी पता चला है कि आरोपी सिपाही पाकिस्तानी एजेंसी से अब तक करीब 70 हजार रुपये ले चुका है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही आरोपी के फोन को साइबर सेल को सौंप दिया है, ताकि फोन के माध्यम से जो चैट पाकिस्तानी एजेंसी की महिला कर्मचारी के साथ की गई है. उस चैट का खुलासा हो सके.

ये भी पढ़ें- किसानों पर देशद्रोह का केस दर्ज करना असंवैधानिक, जानिए क्या कहते हैं कानून के जानकार

पलवल एसपी दीपक गहलावत ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक आरोपी सिपाही को सेना को सौंपने का कोई आदेश उनको प्राप्त नहीं हुआ है और अगर भविष्य में सेना की तरफ से उनके पास कोई आदेश आता है तो उसकी पूरी तरह से पालना की जाएगी. अब आगे की पूछताछ के बाद ये साफ हो पाएगा कि आरोपी सिपाही किस प्रकार की सूचना एवं तक पाकिस्तानी एजेंसी को दे चुका है और कितनी सूचनाएं दी जा चुकी हैं. इसके अलावा भविष्य में क्या प्लानिंग थी.

Last Updated : Jul 18, 2021, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details