हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में पुलिस की बड़ी बड़ी कार्रवाई, 5 क्विंटल 61 किलो गांजा पत्ती बरामद, आरोपी फरार - पलवल में गांजा तस्करी

पलवल होडल में हरियाणा उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ओडिशा से हरियाणा के मेवात जा रहे ट्रक से भारी मात्रा में गांजा पत्ती (smuggling of ganja in palwal) बरामद किया है. पुलिस ने मौके से ट्रक और गांजा कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

5 quintals 61 kg ganja recovered in Palwal
पलवल में 5 क्विंटल 61 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद

By

Published : Jan 25, 2023, 10:42 PM IST

पलवल में 5 क्विंटल 61 किलो गांजा बरामद

पलवल:हरियाणा के पलवल होडल में हरियाणा उत्तरप्रदेश कर्मन बॉर्डर पर हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी कामयाबी मिली है. नार्कोटिक्स टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक ट्रक से 5 क्विंटल 61 किलो 750 ग्राम गांजा पत्ती बरामद किया. उन्हें सूचना मिली थी कि एक ट्रक जो ओडिशा से गांजा भरकर हरियाणा के मेवात की तरफ जा रहा है. उस ट्रक के अंदर भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ है. ट्रक में आगे की तरफ बिनोला की बोरियां भरी हुई थी. उसके पीछे गांजे की 21 बोरियां छिपाई हुई थी. गांजे को सील और वजन करने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक्सईएन बिजली बोर्ड संजीव दलाल को नियुक्त किया गया. ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने इस गांजे का वजन कराके इसको सील कराया.

होडल में नेशनल हाईवे-19 पर हरियाणा यूपी कर्मन बॉर्डर पर हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. हरियाणा स्टेट नाकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इंचार्ज एवं एडीजीपी अंबाला रेंज श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देश पर डीएसपी अनिल कुमार वशिष्ठ की टीम ने यूपी की तरफ से आ रहे एक ट्रक से 5 क्विंटल 61 किलो 750 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है. पकड़ी गई गांजा पत्ती को बिनोला से भरी बोरियों के बीच में छुपा कर रखा हुआ था.

पलवल पुलिस ने भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की.

पुलिस की इस कार्रवाई से पहले ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस द्वारा बरामद गांजा पत्ती की कीमत बाजार में लगभग करोड़ों रुपये बताई गई है. गांजा पत्ती का वजन कराने के लिए बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप दलाल बतोर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहे. हरियाणा यूपी बॉर्डर पर पुलिस द्वारा बरामद किए गए नशीले पदाथों में पुलिस की यह अब तक की सबसे बडी कार्रवाई है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस ने बरामद गांजा पत्ती और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी अनिल कुमार वशिष्ठ को सूचना मिली थी कि गांजा पत्ती से भरा हुआ एक ट्रक यूपी बार्डर से हरियाणा में प्रवेश करने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस ने काबू करने के लिए जाल बिछा दिया और टीम का गठन कर दिया. जिसमें राजेश कुमार, ओमप्रकाश, पवन कुमार, सोरन, महबूब, गुलशेर को शामिल किया गया.

जानकारी के अनुसार ट्रक जैसे ही यूपी सीमा से हरियाणा करमन बॉर्डर पर प्रवेश करने लगा, तो पुलिस टीम को देखते ही ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें भरी बिनौला की बोरियों के बीच से गांजा पत्ती के पैकेट बरामद हुए. जिनका वजन करने पर 5 क्विंटल 61 किलो 750 ग्राम पाया गया. पुलिस ने बरामद गांजा पत्ती और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें:Clash between two groups in Nuh: नूंह में चुनावी रंजिश के चलते भिड़े दो गुट, पूर्व सरपंच सहित तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details