पलवल:हरियाणा के पलवल होडल में हरियाणा उत्तरप्रदेश कर्मन बॉर्डर पर हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी कामयाबी मिली है. नार्कोटिक्स टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक ट्रक से 5 क्विंटल 61 किलो 750 ग्राम गांजा पत्ती बरामद किया. उन्हें सूचना मिली थी कि एक ट्रक जो ओडिशा से गांजा भरकर हरियाणा के मेवात की तरफ जा रहा है. उस ट्रक के अंदर भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ है. ट्रक में आगे की तरफ बिनोला की बोरियां भरी हुई थी. उसके पीछे गांजे की 21 बोरियां छिपाई हुई थी. गांजे को सील और वजन करने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक्सईएन बिजली बोर्ड संजीव दलाल को नियुक्त किया गया. ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने इस गांजे का वजन कराके इसको सील कराया.
होडल में नेशनल हाईवे-19 पर हरियाणा यूपी कर्मन बॉर्डर पर हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. हरियाणा स्टेट नाकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इंचार्ज एवं एडीजीपी अंबाला रेंज श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देश पर डीएसपी अनिल कुमार वशिष्ठ की टीम ने यूपी की तरफ से आ रहे एक ट्रक से 5 क्विंटल 61 किलो 750 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है. पकड़ी गई गांजा पत्ती को बिनोला से भरी बोरियों के बीच में छुपा कर रखा हुआ था.
पुलिस की इस कार्रवाई से पहले ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस द्वारा बरामद गांजा पत्ती की कीमत बाजार में लगभग करोड़ों रुपये बताई गई है. गांजा पत्ती का वजन कराने के लिए बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप दलाल बतोर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहे. हरियाणा यूपी बॉर्डर पर पुलिस द्वारा बरामद किए गए नशीले पदाथों में पुलिस की यह अब तक की सबसे बडी कार्रवाई है.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर दिया वारदात को अंजाम