हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोलर पंप पर 75% सब्सिडी दे रही हरियाणा सरकार, करीब 250 किसानों के ऑनलाइन आवेदन - अनुदान पर सोलर पंप दे रही हरियाणा सरकार

ऊर्जा विभाग ने निर्णय लिया है कि जो किसान डीजल पंप से सिंचाई कर रहे हैं, उन्हें 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी और 10 एचपी तक के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे.

haryana government giving solar pumps to farmers on subsidy
किसानों को सोलर पंप पर मिल रही 75 % सब्सिडी

By

Published : Dec 27, 2019, 6:17 PM IST

पलवल: सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को अनुदान दिया जा रहा है. अगर किसान सोलर पंप लगाता है तो उसे ऊर्जा विभाग की ओर से 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है.

किसानों को सोलर पंप पर 75 % सब्सिडी दे रही हरियाणा सरकार

सरकार किसानों को दे रही सोलर पंप
परियोजना अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि योजना के तहत अभी तक जिले में 45 किसानों को योजना का लाभ प्रदान किया गया है. वर्तमान में जिले में सोलर पंप लेने के लिए करीब 250 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन भी दिए हैं. जिन्हें जल्द ही सोलर पंप दिए जाएंगे.

किसानों को दिया जा रहा 75 % तक अनुदान
नवीन कुमार ने कहा कि ऊर्जा विभाग ने निर्णय लिया है कि जो किसान डीजल पंप से सिंचाई कर रहे हैं, उन्हें 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी और 10 एचपी तक के सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे. उन्होने बताया कि डीजल पंप से सिंचाई करने पर किसान का काफी खर्चा होता है और पर्यावरण भी दूषित होता है. साथ ही बिजली का भी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में किसानों को सौर ऊर्जा पर निर्भर रहना चाहिए. सोलर पंप लगवाने से किसानों को सिंचाई में कोई परेशानी नहीं आएगी.

ये भी पढ़िए:कांग्रेस पर बीरेंद्र सिंह का कटाक्ष, 'देश हित की चीजें है, बाद में नजर आएगा फायदा'

वहीं किसान मोनू भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने 5 किलोवॉट का सोलर पंप अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से लिया है. सोलर पंप लगने से अब उसे बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ रहा है. अब वो कभी भी अपने खेत की सिंचाई कर सकता है. ऐसा करने से बिजली और धन दोनों की बचत हो रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details