हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Palwal Crime News: शराब के गोदाम की दीवार तोड़कर 15 लाख रुपए की शराब चोरी - haryana latest news

पलवल में चोरों ने शराब के गोदाम की दीवार तोड़कर 15 लाख की शराब चोरी कर ली (Theft in liquor warehouse in Palwal) है. शराब गोदाम मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है.

Theft in liquor warehouse in Palwal
पलवल में शराब के गोदाम में चोरी

By

Published : Oct 8, 2022, 7:47 PM IST

पलवल:हरियाणा के पलवल में एक शराब के गोदाम में चोरी की मामला सामने आया है. कैंप थाना क्षेत्र स्थित असावटा रोड पर बने शराब के गोदाम में चोरी (Theft in liquor warehouse in Palwal) हुई है. चोरों ने शराब की गोदाम की दीवार तोड़कर 15 लाख रुपए की शराब को चोरी कर लिया है. पुलिस ने शराब गोदाम के मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

कैंप थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि असावटा गांव के रहने वाले बच्चू सिंह ने शिकायत दी है. शिकायत में उन्होंने कहा है कि उसका असावटा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास शराब का गोदाम (Theft in Asawata village of Palwal) है. शुक्रवार को पीछे की दीवार तोड़कर चोर ने अंग्रेजी शराब के 173 पेटी और बियर की 17 पेटी को चोरी कर ले गए. पीड़ित ने बताया कि उस चोरी की खबर सबह पता चली. चोरी की खबर मिलते ही वह गोदाम पहुंचा. गोदाम में उसे शराब की पेटियां गायब मिलीं.

पीड़ित ने बताया कि जब उसने गोदाम के पीछे जाकर देखा तो गोदाम के पीछे की दीवार टूटी हुई मिली. उन्होंने बताया कि चोरों ने तीन जगह से गोदाम की दीवार तोड़ी हुई थी. गोदाम से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां और बीयर की पेटियां गायब मिली. इतना ही नहीं गोदाम में काम करने वाले लेबर के दो मोबाइल फोन भी चोरी हो गए. पीड़ित के मुताबिक गोदाम से चोरी हुई शराब और बीयर की कीमत 14 से 15 लाख रुपए की बताई गई है. पुलिस ने गोदाम मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी (Theft in Palwal) है.

यह भी पढ़ें-Palwal crime News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details